}); }); Coviself क्या है ? coviself का प्रयोग कैसे करे । खुद से जांच करे कोविसेल्फ द्वारा।

Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Coviself क्या है ? coviself का प्रयोग कैसे करे । खुद से जांच करे कोविसेल्फ द्वारा।

कोरोना की रेंडम जांच करने के लिए अब आप को न तो स्वास्थ केंद्रों पर जाने की जरूरत होगी और न ही सैंपल कलेक्शन के लिए किसी को घर पर बुलाने की जरूरत होगी क्योंकि अब आप खुद कोरोना की जांच कर सकते है अपने हाथो से ।
घर में कोविड जांच के लिए पहले टेस्टिंग किट कोविसल्फ अगले सप्ताह तक बाजार के अंदर उपलब्ध होगी आईसीएमआर ने कोरोना टेस्ट के लिए एडवाइजरी जारी की आइए जानते हैं किट का इस्तेमाल कैसे करें।
#Coviself
नेजल स्वाब को दोनों नाक के छेद में दो से 4 सेंटीमीटर तक डालें और 5 बार तक घुमाए
स्वाब को पहले से भरे हुए ट्यूब में डालें और बचे हुए ट्यूब को तोड़ दें और ट्यूब का ढक्कन बंद कर दे।

बाद में टेस्ट कार्ड पर ट्यूब दबाएं एक के बाद एक दो बूंद डालें
अगर बाहर कंट्रोल सेक्शन c पर नजर आए तो नतीजा निगेटिव है
नतीजों के लिए सिर्फ 15 मिनट का इंतजार करना होगा।

और इन बातों का बहुत जरूरी ध्यान रखना होगा आपको।

वे लोग जिनमें लक्षण नजर आ रहे हैं या जो लोग हाल ही में संकृमितो संपर्क में आए हैं और उन लोगों को ही टेस्ट कराना चाहिए।

जो लोग घर में जांच करेंगे उन्हें टेस्ट स्ट्रिप की पिक्चर खींचनी होगी और उसी फोन से तस्वीर लेनी होगी जिस पर कोविसेल्फ मोबाइल ऐप डाउनलोड होगी।

मोबाइल फोन का डाटा सीधे आईसीएमआर के टेस्टिंग पोर्टल पर स्टोर हो जाएगा और मरीज की गोपनीयता बरकरार रहेगी
आइए जानते हैं पॉजिटिव आने पर क्या करें
अगर बार कंट्रोल सेक्शन और टेस्ट सेक्शन T पर दोनो पर आ जाए तो मतलब है कि एंटीजन का पता चल गया और टेस्ट पॉजिटिव है

जिनकी पॉजिटिव रिपोर्ट आएगी उन्हें पॉजिटिव माना जाएगा और किसी टेस्ट की जरूरत नहीं पड़ेगी

पॉजिटिव लोगों को होम आइसोलेशन को लेकर हमारे स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन को मानना होगा।

अब आइए जानते हैं नेगेटिव आने पर क्या करें।
रिजल्ट नेगेटिव आने पर मरीजों को rt-pcr करवाना होगा जब तक रिजल्ट नहीं आ जाएगा तब तक उन्हें होम आइसोलेशन में रहना होगा।
#covid19

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ