}); }); ब्लैक फंगस क्या है ? ब्लैक फंगस महामारी घोषित ।#BlackFungas

Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

ब्लैक फंगस क्या है ? ब्लैक फंगस महामारी घोषित ।#BlackFungas

अब कोरोना की दूसरी लहर तो चल रही है लेकिन इसके
बाद जो मरीज ठीक हुए है वो अब नयी बिमारी से जूझ रहे है जिस्के कारण उन्हे बहोतदिक्कत का सामनाकरना
पड़ रहा है और इस परेशानी का नाम है #Mucormyscosis या #Black Fungas इसमे मरीज
की आंख भी खराब हो जाती है और उसे निकालना पड़ता है। इससे मरीज की जान तक जाने का खतरा बहोत रह्ता है। गुजरात में 4 दिन में 15 से ज्यादा मामले
सामने आये हुए है। इनमे से 8 मरीजों की आंखे तक 
भी निकाल्नी पड़ी है जिस्मे मरीज को बहोत दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है।

और दिल्ली के Doctor इसे Mucormyscosis नाम
का एक Fungal infection बता रहे है। क्युकी ये जो 
Infection है नाक और आंख से होते हुए Brain तक 
पहुच जाता है।और इस्के बाद इस Infection को फैलने
से रोकने के लिये आंख को निकालना पड़ता है।

कोरोना की दूसरी लहर में Mucormyscosis के केस अधिक साम्ने आ रहे है कोरोना से संक्रमित होने के बाद मरीज की आंख मे दर्द और सिर दर्द करता है और जब मरीज इन सब को नजरन्दाज करता है तो यह मरीज को बाद में बहोत भारी पड़ जाता है। 
कोरोना ठीक होने के बाद ये Fungal infection पहले साइनस ( नाक में ऊपर की तरफ ) में होता है इसके 2 से 4 दिन के बाद यह आंख तक पहुच जाता है और इस्के 24 घन्टे के भीतर यह इंसान के दिमाग तक पहुच 
जाता है और इस्के तुरन्त आंख को निकालना पड़ता है
Infection को रोकने के लिये ।
बता दे की ये Fungal infection सबसे पहले कमजोर
Immunity वालो पर Attack करता है और कोरोना में Immunity पहले ही बहोत कमजोर हो जाती है इसके बाद इलाज के दौरान दवाइयो और इन्जेक्शन से और भी शरीर कमजोर हो जाता है और अगर मरीज Diabetes से पीड़ित है तो उसमें इस बिमारी के बड़ने के Chances बहोत ज्यादा बड़ जाते है।
इसमे डाक्टरो की सलाह है की सर में असहनीय दर्द आंखो का लाल होना तेज आंखो का दर्द करना अगर ऐसे लक्षण दिखे तो तुरंत डाँक्टर की सलह ले। और पिछले साल जब कोरोना की पहली लहर आयी थी तब भी इसके मामले गुजरात में बहोत ज्यादा देखने को मिले थे उस समय ये मामले सबसे ज्यादा अहमदाबाद में देखने को मिले थे और फिर बड़ोदरा मे।
इस समय दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भी Mucormyscosis के मामले देखे जा रहे है वहाँ 6 
मरीज देखने को मिले थे।
एसे में आप सतर्क रहे और सुरक्षित रहे जब जरुरी हो तभी घर से निकले क्युकी कोरोना की ये लहर बहोत तेजी से आगे बड़ रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ