}); }); Mars पर घर बनाने के लिये Elon Musk के पास क्या रास्ता है ? 1.5 करोड़ रु दिजीये और मंगल गृह पर घर लीजिए।

Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Mars पर घर बनाने के लिये Elon Musk के पास क्या रास्ता है ? 1.5 करोड़ रु दिजीये और मंगल गृह पर घर लीजिए।

नमस्कार दोस्तो मैं प्रियांशू कानपुरी माइंड मैटर में जैसा की आप जानते है ।
ELon Musk दुनिया के सबसे अमीर आदमी है ये कही और अपनी दुनिया बसाना चाहते है एलन मस्क इस मकसद के साथ जीते है किं मंगल गृह पर एक इन्सानी
बस्ती बसानी है इसी काम के लिये मस्क ने 2002 में Spacex नाम की कम्पनी की शुरुवात की है Spacex का उद्देश्य है Spaces travel को सस्ता बनाना है और मनुष्यों को Muliplanetry बनाना है मतलब एक से  ज्यादा रहने वाली प्रजाति ElonMusk मंगल पर सेल्फ 
Staying HumanColony बनाना चाहते है यानी एक
आत्मनिर्भर इन्सानी बस्ती जो पृथ्वी सेIndependent 
हो पूरी तरह से बिना किसी मदद के लम्बे समय तक चल
सके ElonMusk से पूछा जाता है कि आप पृथ्वी को छोड़ कर इस्से दूर क्यू जाना चाहते है। तो उनका जवाब है हमारे पास दो रास्ते है पेहला रास्ता है की हम हमेशा घर पर रहे और भविष्य में होने वाली किसी विनाशकारी घटना का इन्तजार करे।

हो सकता है Nuclear weapons के साथ कोई Third worldwar हो जाये या जैसे एक उल्का पिंड
के टकराने से Dianosour की प्रजाति खत्म हो गयी
वैसे ही इन्सान की भी प्रजाति भी खत्म हो सकती है।
इसलिये पहला रास्ता यही है की हम इस ग्रह से निकल कर दूसरे गृहो पर अपनी बस्ती बसाये इस तरह मनुष्य अपने विनाश को टाल सकेंगे।
दूसरा सवाल है की मंगलगृह पर ही क्यो जना चाहिये ?
इसमे Elon Musk बताते है की शुक्र यानी Venus यहा बहोत ज्यादा Pressureहै इसलिये यहाँAcid की
बारिश होती है। 
फिर है बुध ग्रह यानी Mercury ये सूरज के बहोत ज्यादा पास है इस्लिये यहा बहोत गर्मी होती है।
अब बृहस्पति और शनि यानी की Jupiter औरSaturn
इन पर तो बसा नही सकते है। वो बहोत ज्यादा दूर है लेकिन इनके चांदो पर जाया जा सकता है। वो बहोत ज्यादा दूर है। तो हम अपने चान्द को भी Target बना सकते थे लेकिन ये एक बड़ी बस्ती के हिसाब से बहोत छोटा पड़ जायेगा। और यहाँ कोई वायुमंडल भी नही है चान्द पर मंगल के मुकाबले सबसे कम सन्शाधन है। इसलिये मंगल सबसे Best Option है।
अब मंगल पर माहौल क्या है ? जान लेते है -
मंगल पृथ्वी के मुकाबले सूरज से काफी दूर है इस्लिये ये ठंडा है इस्लिये इसका तापमान -7ﹰC होता है थोड़ा ठंडा है
लेकिन मस्क कहते है की ये थोड़ा ठंडा है लेकिन इसे गर्म
किया जा सकता है।
अब मंगल की हवाएँ कैसी है ?
मंगल की हवा बहुत खराब है मंगल के वातावरण में ज्यादातर कार्बनडाइऑक्साइड है करीब 96% , 2.5%नाइट्रोजन, 0.17% ऑक्सीजन है। मंगल का Diameter पृथ्वी से लघ्बग आधा है लेकिन ये पृथ्वी के सबसे करीब साइज वाले ग्रह है और मंगल पर जो gravity यानी गुरुत्वाकर्षण है वो पृथ्वी के मुकाबले यानी 1/3 है मत्लब आप मंगल पर आप एक लम्बी छ्लागं मार जाएंगे 
मंगल और पृथ्वी अपने अक्ष पर लग्बग एक ही स्पीड पर घूमती है इसलिये मंगल का एक दिन पृथ्वी के एक दिंन से सिर्फ 40 मिनट बड़ा होता है 
मंगल गृह पर बस्ती बसाने के लिये Elon Musk के पास क्या प्लान है ?
सितंबर 2016 में Elon Musk ने अपने प्लान के बारे मे और कई तक्नीकियो के बारे में विस्तार से बताया मंगल पर लाखो लोगो को एक शहर के रूप मे बसाना है
दिक्कत है की पैसे मे। 
उन्होने एक Diagram दिखाया एक जगह में वो लोग है जो मंगल जाना चाहते है पैसो का खर्च उठा सकते है।
और दूसरी जगह  में वो लोग है जो मंगल जाना चाहते है ये दोनो गोले अभी बहोत दूर है इस्लिये इन दोनो को पास लाना बहोत जरुरी है इन्हे धीरे धीरे करके पास लाना है।
Musk के मुताबिक एक आदमी को अमेरिका मे घर खरीदने के लिये जित्ना रु देना पड़ता है  उतना ही मंगल पर , यानी 2Lac Dollar यानी भारतीय रु मे बात करे तो लगबग1.5 करोड़ रु।
मस्क कहते है की ये खर्च इत्ना कम कैसे होगा ?
इसके बारे मे मस्क ने 2 तरीके बताये है।
1 -Reusable  इस मिशन में जो भी चीजे प्रयोग होगी  उन्ं चीजो का दुबारा Use करना।
अब जैसे की एक Spaces mission में जो Rocket का प्रयोग एक बार होता रहा है अब उस Rocket का प्रयोग दुबारा लाएंगे।
बीते सालो में Spacex का दुबारा प्रयोग में लाने के लिये एक Rocket का प्रयोग किया गया था। जो Launch के बाद सही सलामत जमीन पर लैंड हो गया था। उसके बाद उस रॉकेट को समुद्र में तैनात Droneshipपर लैंड 
कराया गया था जो की बिलकुल सही सलामत लैंड हो गया था। क्योकी रॉकेट को दुबारा प्रयोग में लाने से इसका खर्च बहोत कम हो जायेगा।
यानी मस्क चाहते है की Mission में जो भी चीज प्रयोग की जाये उसको दुबारा प्रयोग में लाया जा सके।जैसे की Rocket और उसमे लगे Spaceship को दुबारा प्रयोग में लाया जा सके l
2- Refueling Orbit
इसमे प्रयोग में लाये पृथ्वी की कक्षा में फ्यूल भरना पहले पहले रॉकेट Spaceship को लेकर पृथ्वी की कक्षा में एक जगह स्थिर कर देगा।और फिर वो पृथ्वी की परिक्रमा करेगा और रॉकेट लैंड करने आ जाएगा फिर इसी रॉकेट के ऊपर एक फ्यूल टैंक लग जाएगा तुरंत फ्यूल टैंक पृथ्वी की कक्षा में परिक्रमा कर रहे।
Spaceship के पास जाएगा और रॉकेट दुबारा नीचे आ जाएगा ऐसा करने से मस्क कहते है की छोटा रॉकेट बनाने से उस्मे समांन और यात्री भरे जा सके।जिसमे की खर्चा भी बहोत कम आयेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ