}); }); क्या आप ने कभी किसी इंसान को पेड़ में तब्दील होते हुए देखा है। मिलिये बांग्लादेश के Tree Man से।

Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

क्या आप ने कभी किसी इंसान को पेड़ में तब्दील होते हुए देखा है। मिलिये बांग्लादेश के Tree Man से।

दुनिया में अजीब अजीब लोग है अजीब तरह की बीमारियां लोगों में हैं और इसी तरह की एक बीमारी झेल रहे हैं बांग्लादेश के एक आदमी हैं जिन्हें ट्रीमैन कहा जाता है उनका नाम Abul bazdaar है जो एक दुर्लभ बीमारी से ग्रसित हैं वह बीमारी ऐसी है कि इनके हाथ पैर पर और पूरी स्किन पर पेड़ जैसी संरचना बनने लगी है और इन्हीं समस्याओं के चलते हुए बांग्लादेश के अबुल पूरी दुनिया में मशहूर है Abul bazdar की बीमारी को पूरी दुनिया ने अपनी और ध्यान खींचा सभी लोग इनकी ओर आकर्षित हुए।

अबुल Epidermodysplasia Verruciformis की बीमारी से ग्रसित है वह पिछले दो दशक से इस बीमारी को झेलते हुए अपनी जिंदगी का गुजर-बसर कर रहे है पेड़ जैसी संरचना दिखती है इन संगठनों की वजह से bazdar को हाथ पैर पर करीब 5 किलो से ज्यादा वजन को सहन करना पड़ा डॉक्टरों की भाषा में कहे तो यह बीमारी इम्यून सिस्टम में एक डिफेक्ट की होने की वजह से होती है जिसमें इंसान के एचपी होने के शिकार की संभावना बढ़ जाती है। Skin cancer villanova skin cancer जैसी बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है। 
 पूरी दुनिया के इस बीमारी के गिने-चुने मामले सामने आए हैं डॉक्टरों की मानें तो 2016 के बाद से इस ट्री मैन की 25 सर्जरी की गई है और अबुल ने लापरवाही की और इलाज कराना छोड़ दिया और इसी का कारण है की बीमारी फिर से उभर गई है और डॉक्टरों का कहना है की यह बहोत दुर्लभ केस है और हम इस केस में धीरे धीरे सफल हो रहे थे। लेकिन इसी बीच इन सबको छोड़ कर घर की तरफ निकल गए लेकिन जो भी हो बांग्लादेश के Tree Mam Abul Bazdar की एक बार फिर तबीयत खराब होने के बाद ढाका के अस्पताल में भर्ती किया गया इसके बाद इनके अंदर से तने जैसी चीज को हटा दिया है जिसके बाद से इनकी हालत में अब सुधार है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ