}); }); 2030 तक भारत को प्रदूषण मुक्त बनायेंगे और इलेक्ट्रिक व्हीकल लाएंगे । टाटा की nexon Ev बनी इंडिया की नंबर 1 कार।

Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

2030 तक भारत को प्रदूषण मुक्त बनायेंगे और इलेक्ट्रिक व्हीकल लाएंगे । टाटा की nexon Ev बनी इंडिया की नंबर 1 कार।

1.दोस्तो मैं प्रियांशू कानपुरी आज माइंड मैटर मे E.V के बारे मे कुछ बताने जा रहा हूँ । #भारत मेँ इलेक्ट्रिक व्हीकल की क्रांती ।।
दोस्तो अगर आप नयी  इलेक्ट्रिक कार लेने के बारे मे सोच रहे है तो आप के लिये सबसे कम बजट मे सबसे दमदार गाड़ी  महिंद्रा  के यू  वी 100 जो की महिंद्रा ऐण्ड महिंद्रा ने मैन्युफैक्चरिंग की है और मार्केट मे उतारी है जो की मात्र 8,25000 रु मे है और यह कार भारत की सबसे सस्ती कार है। सेफ्टी क मामले  मे भी ये 
कार बहोत ही अच्छी है।।
2.दोस्तो अगर इसके बाद आप थोड़ा स्टैंडर्ड मे चल्ते है 
तो टाटा की नेक्सन कार जो की इस समय सब्से ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कारो मे से एक है जिसकी कीमत सिर्फ 14,20,000 रु रखी गयी हैं  ये वही टाटा मोटर्स है दोस्तो जो फोर्ड मोटर्स के पास मदद मांगने गयी थी जिस्ने एक भी नही सुनी थी टाटा मोटर्स की और आज ये टाटा मोटर्स जगुआर लैंडरोवर  की भी माल्किंन है ................................................

3. क्या भारत मे इलेक्ट्रिक व्हीकल की क्रांती बहोत तेजी से बड़ेगी ?
दोस्तो रास्ट्रीय राजमार्ग एवँ  परिवहन मंत्री श्री नितिन गडगरी ने 2018 में कहा था की 2030 तक पैट्रोल और डीज़ल से चल्ने वाले व्हीकल बन्द हो जायेंगे इसकी जगह इलेक्ट्रिक व्हीकल होगें इसके बाद आने वाले समय में भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश हो E.V के मामलें मे इसलिये जाहिर सी बात ये  इलेक्ट्रिक क्रांती बहोत बडी होने वाली है।।

     2030 तक  भारत को प्रदूषण मुक्त बनायेंगे ।
                  और इलेक्ट्रिक व्हीकल लाएंगे ।।
(S.I.A.M) -  सोसाइटी ऑफ़ इंडियंन ऑटोमोटिव मैनफैक्चृर के महानिदेशक राजेश मोहन कहते है की आज बहोत सी कम्पनियां इलेक्ट्रिक गाड़ियां बाजार मे उतार रही हैं ।। इसकी असली ताकत तब दिखेगी जब ये सडक पर दौड़ेंगे क्योकी अभी इनका इम्म्तिहांन बाकी है 

5.अब  बात करते है कमर्शियल व्हीकल के बारे में की बाजार में अपना दम दिखा पाएंगे या नही?
जी दोस्तों आप लोगों के मन में कमर्शियल व्हीकल के बारे मेँ  बहोत से ख्याल आते होगें आज इस संदेह को मै दूर करूंगा । कार और बाइक इस समय इलेक्ट्रिक  चल रहे है लेकिन कमर्शियल व्हीकल को ऊतारना इतना आसान कांम नही है इसकी असली सच्चाई तब पता चलेगी जब ये सड़क पर दौड़ेंगे इलेक्ट्रिक व्हीकल का इम्तहान अभी बाकी है सर्किल्स CNBC Tv 2018 की रिपोर्ट के अनुसार  "अगर आज भारतीय ग्राहक इलेक्ट्रिक वाहनो को ज्यादा लेने को नही सोच रहे है क्योकी इसकी सबसे बड़ी वजह इनकी महँगी कीमते  
"""""ये सर्वे भारत  के 180 से ज्यादा शहरी इलाको के 32 हजार लोगो से बातचीत करने पर आधारित था - क्योकी भारत में 65% लोग आज भी इलेक्ट्रिक कार खरीदने के लिये 15 लाख से कम रू खर्च करना चाहते है """"""""""""""""""""""

6.क्यो इस समय इलेक्ट्रिक कार बहोत तेजी से भारत मे उतारी जा रही है?
इस समय हर कार कम्पनी एक दूसरी कम्पनियों से कॉम्पिटिशन करने मे लगी है और हर कार कम्पनी अपने व्हीकल के लिये ज्यादा से ज्यादा अच्छी बैटरी की मैनुफैक्चरिंग पर ध्यान दे रही है इसलिये आने वाले 2-3 सालो मे बहोत ज्यादा कमर्शियल व्हीकल सडक पर दौड़ते नजर आयेंगे और इसका असली दंम तब पता चल पायेगा इस्लिये अभी फिलहाल कार पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है कमर्शियल व्हीकल धीरे-धीरे नजर आयेंगे।
भरत बनेगा सबसे बड़ा बाजार इलेक्ट्रिक व्हीकल का .*****
2025 तक भारत जापान को पीछे छोड़ कर दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा  देश बन जायेगा गोल्ड मैन सैक्श के अनुसार तब तक भारत में 74 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल सड़को पर दौड़ती नजर आयेंगी ।। 
हालाकि पिछ्ले कुछ महिंनो से भारत में गाड़ियो की बिक्री काफी कम हो गयी है ।।

7.टाटा मोटर्स की लीथियम आयन बैटरी बनाने पर जोर। 
हाल ही में टाटा मोटर्स ने एलान किया की अपनी कम्पनी
टाटा केमिकल्स और टाटा मोटर्स के साथ मिलकर भारत में Lethium -ion बैटरी बनायेगी और इनकी अस्सेंब्लींग करेगी लेकिन ये कांम दूसरे देशो से Cobolt और Lethiom जैसे खनिज के आयात के मदद से ही किया जा सकता है।।

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ

If you have any doubts please let me know