}); }); CryptoCurrency क्या है? #Mind matter with priyanshu kanpuri

Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

CryptoCurrency क्या है? #Mind matter with priyanshu kanpuri

CryptoCurrency  तो आखिर Crypto Currency  क्या है जिसे देखो वो Crypto Currency  के पीछे भाग रहा है दोस्तो Crypto Currency ने मार्केट में अपनी पकड बहोत तेजी से बना ली है क्योकी Crypto Currency को डिजिटल money भी कहा जाता है 
क्योकी ये केवल ऑनलाइन ही उप्लब्ध है और इसे हम physically छू कर लेन देंन नही कर सकते है  दूसरे currency  की बात करे जैसे U.S.A में Dollar india में rupay Europe में Euro इन सभी को सरकार अपने देश मे लागू करती है लेकिन Crypto Currency का सरकार से कोई लेंन देंन नही होता हैक्योकी ये पूरी तरह Decentralized  currency होती है इसलिये इनके ऊपर एजेन्सी या सरकार और बोर्ड का कोई भी अधीकार नही होता है
तो मैने सोचा की क्यू ना Crypto Currency होती क्या है ये आप लोगो को बताया जाये और ये कितने प्रकार की होती है और Crypto Currency  को डिजिटल currency भी कहा जाता है ये एक तरह का डिजिटल assets होता है जो की जिस्का उपयोग डिजिटल खरीदारी के लिये किया जाता है ये एक प्रकार से  peer to peer इलेक्ट्रानिक सिस्टम होता है जो की जिसका उपयोग इंटरनेट के माध्यम से रेगुलर currencies की जगह मे गुड्स और सर्विस को purchase करने के लिये किया जाता है इस व्यवस्था मे सरकार या बैंक को बिना बताये भी काम हो सकता है कुछ लोगो का मानना है की Crypto Currency का इस्तेमाल गलत तरीके से भी किया जा सकता है अगर हम सबसे पहले Crypto Currency की बात करे तो वो होगा bitcoin जिसे सबसे पेहले दुनिया मे इन्ही कार्यो के लिये लाया गया था अगर आज हम देखे तो 1000 से ज्यादा Crypto Currency पूरी दुनिया मे मौजूद है जिस्के विषय मे आगे चल कर जानेंगे ।

अगर हम सभी CryptoCurrency की बात करे तो उनमे सबसे पहले प्रसिद्ध हुआ वो है Bitcoin.को लेकर काफी controveries आयी लेकिन आज के समय पर CryptoCurrency  सबसे ऊपर स्तिथ है यहा मै आप लोगो कुछ दूसरे Cryptocurrencies के बारे मे बताने जा रहा हू
Cryptocurrencies के प्रकार 

अगर बात की जाये तो Cryptocurrencies बहुत सारे है लेकिन उन्मे से कुछ ही ऐसे जो की अच्छा perform कर रहे है जिन्हे आप Bitcoin के अलावा भी इस्तमाल कर सकते है .

1. Bitcoin (B.T.C)
अगर हम Cryptocurrency की बात करे और 
Bitcoin की बात न हो तब तो ये बिलकुल भी मुमकिन नही है . क्योकि BITCOIN दुनिया का सब्से पहला CryptoCurrency है जिसे satoshi Nakamoto ने 2019 मे बनाया था ये एक डिजिटल Currency है जिसे की केवल ऑनलाइन ही goods और  services
खरीदने के लिये इस्तमाल किया जाता है यह एक Decentralized Currency है जिसका  मतलब है की इस पर Government या कोई और institution का कोई भी हाथ नही है अगर हम आज की बात करे तो इसका मूल्य अब काफी बड़ गया है जो की 13 लाख के करीब  एक Coin का मूल्य है .इससे आप इस समय इस्के महत्व के बारे मे देख सकते है 

2.Ethereum (ETH)

Bitcoin के जैसे ही Ethereum भी open source  decentralized blockchain based computing platform है इसके फाऊंडर का नाम Vitalik Buterin है 
इस्के Crypto Currency token को Ether भी बोला जाता है ये जो जगह है इस्मे उपयोग करने वाले उपयोग कर्ता को digital token बनाने मे बहोत सहायता कर्ता है जिस्के तौर पर इसे Currency के तौर पर इस्तमाल किया जाता है . हाल ही मे हार्ड फ़ोर्क के होने से Etherem दो हिस्सो मे अलग कर दिया गया (E.T.H) और Ethereum Classic (ETC) Bitcoin के बाद यह दूसरा सब्से प्रसिद्ध Crypto Currency  है .

3. Litecoin (L.T.C)
Litecoin भी Decentralized peer to peer Crypto Currency  होती है जिस्को की open source software भी कहा जाता है जो की रिलीज हुआ अंडर the MIT /X11 license के अन्तर्गत अक्टूबर 2011 मे Charles Lee के द्वारा जो की पहले एक Google Employee रह चुके है इस्के बनने के पीछे Bitcoin का बहोत बड़ा योगदान है बहुत सारी युक्तिया Featured Bitcoin से मिलती है Litecoin की block generation की टाइम Bitcoin के मुकाबले 4 गुना कम है इसलिये इसकी Transaction बहुत जल्दी पूरी हो जाती है इस्मे स्क्रिप्ट एल्गोरिथ्म का इस्तमाल Mining करने के लिये किया जाता है।

4.Litecoin (Doge)
Dogecoin की बनने की कहानी काफी रोचक है इसे Bitcoin से मजाक करने के लिये कुत्ते से उसकी बराबरी की गयी जिस्ने अपना रूप आगे चलकर Crypto Currency के रूप मे ले लिया ।इसके संस्थापक का नाम है Billy Markus .और 
Light coin की तरह इसमे भी Script Algorithm उपयोग किया जाता है।
आज Dogecoin की Market Value 197$million  है और इसे दुनिया मे 200 से भी अधिक मर्चेंट्स से भी ज्यादा मे ऐक्सेप्ट किया जाता है इस्मे भी Mining बहुत शीघ्र होती है 

5.Faircoin (FAIR)
Faircoin एक बहुत ही बड़े grand socially conscious vision का हिस्सा है जो की Spain based co operative organization है और जिसे Catalan Integral Cooprative or CIC के नाम से भी किया जाता है ये ये Bitcoin की technology का इस्तमाल किया जाता है लेकिन ज्यादा Socially constructive design के साथ दूसरे Cryptocurrencies के जैसे Faircoin Mining or minting new coins ऊपर बिलकुल भी निर्भर नही करता है ।

6.Dash (DASH)
ये X coin, Dark ,coin Dash का अर्थ है Digital और Cash ये एक open source peer to peer Crypto Currency है Bitcoin की तरह ज्यादा Features मौजूद है इसमे जैसे की Instantsend और private send मे Transaction करने मे किया जाता है और इसमे Transaction भी पूरी तरह  safe रहती है 

7.Perform (PPC)
Peercoin जो की पूरी तरह Bitcoin की तरह Based है जिसमे की पूरी तरह बहोत से source मिल्ते झुल्ते है इस्मे transaction को वेरिफिकेसन करने के लिये केवल proof of work पर ही निर्भर ही नही किया जाता है बल्कि इस्के साथ Proof of work पर ही निर्भर किया जाता है 

Cryptocurrency  के फायदे 

Cryptocurrency मे फ्रॉड होने के chances बहुत ही कम है 
* Cryptocurrency की अगर बात की जाये तो ये नॉर्मल डिजिटल payment से ज्यदा secure होता है 
* इसमे Transaction fee भी बहुत कम होती है अगर हम दूसरे payment option की बात करे तब
*इस्मे Account बहुत ही secure होते है क्योकी 
*इसमे अलग अलग प्रकार के Cryptography Algorithm का उपयोग होता है। 

Cryptocurrency के नुक्सान 
* CryptoCurrency मे एक बार Transaction पूर्ण     हो जाने के पर उसे reverse कर आ पाना 
असंभव है। क्योकी इस्मे वैसे कोई options नही होता है 
* अगर आप का wallet की I'd खो जाती है तब वो हमेशा के लिये खो जाती है क्योकी इसे दुबारा प्राप्त करना सम्भव नही ऐसे मे आप को जो भी आप के wallet मे स्तिथ होते है वो सडा के लिये खो जाते है।

............मै आशा करता हू आप लोगो के Crypto Currency के प्रति जो Doubt होंगे वो Clear ho gaye honge ...धन्यवाद।।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

If you have any doubts please let me know