}); }); कंप्यूटर के 50 महत्वपूर्ण प्रश्न

Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

कंप्यूटर के 50 महत्वपूर्ण प्रश्न

कंप्यूटर के 50 महत्वपूर्ण प्रश्न।
दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हम कंप्यूटर के 50 महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में जानकारी हासिल करेंगे जो की परीक्षा की दृष्टि से और कंप्यूटर की जानकारी की दृष्टि से बहुत ही ज्यादा आपके लिए महत्वपूर्ण होगी।
यह प्रश्न परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं तो यदि आप किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं यह कंप्यूटर से जुड़ी जानकारी हासिल करने में रुचि रखते हैं तो यह कंप्यूटर के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर जरूर से जरूर आपको पढ़ना चाहिए।
बहुविकल्पी प्रश्न कंप्यूटर के हिंदी मे।

यहां पर हम जानेंगे  कंप्यूटर से जुड़ी कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल जो कि प्रतियोगी परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते हैं जो आपके लिए बहुत ही ज्यादा लाभदायक होगी।

भारत में सबसे पहले कंप्यूटर कहां पर स्थापित किया गया था ?
भारत में सर्वप्रथम कंप्यूटर भारतीय सांख्यिकी संस्थान कोलकाता में स्थापित किया गया था।

कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है उस स्थिति का नाम बताइए।
कंप्यूटर साक्षरता दिवस 2 दिसंबर को मनाया जाता है

विश्व में सर्वाधिक कंप्यूटर वाला देश कौन सा है ?
विश्व में सर्वाधिक कंप्यूटर वाला देश संयुक्त राष्ट्र अमेरिका को माना जाता है।

विश्व के सर्वोत्तम सुपर कंप्यूटर का निर्माण किसने किया था ?
विश्व के सबसे पहला सुपर कंप्यूटर का निर्माण c DAC ने कियाा था ।

कंप्यूटर का जनक कौन है ?
कंप्यूटर के जनक चार्ल्स बैबेज को कहा जाता है चार्ल्स बैबेज नेशन  father of computer 1822 में कंप्यूटर का आविष्कार किया चार्ल्स बैबेज ने प्रथम बार जिस कंप्यूटर का आविष्कार किया उसका नाम डिफरेंशियल इंजन है।

कंप्यूटर में जाने वाले डाटा को क्या कहते हैं ?
कंप्यूटर में जाने वाले दांतों को इनपुट कहा जाता है 

BIOS का पूरा नाम क्या है ?
BIOS कपूरा नाम बेसिक इंटरनल आउटपुट सिस्टम है जो शब्द असल में बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम का संक्षिप्त रूप है या बिल्डिंग सॉफ्टवेयर होता है जो डिस्क इसे बिना प्रोग्राम को एक्सेस किए या निर्धारित करता है कि कंप्यूटर क्या कर सकता है उसका मुख्य कार्य पीसी पर ऑपरेटिंग सिस्टम को बूट करना होता है

WWW के अविष्कारक कौन है ?
WWW के अविष्कारक है Tim Berners Lee और Tim Robert Cailliau इन दोनो ने साथ में मिलकर सन 1989 में www का आविष्कार किया था।

कंप्यूटर की सभी प्रकार की सूचनाएं आउटपुट को देखने के लिए किस डिवाइस का प्रयोग किया जाता है ?
कंप्यूटर की समस्त सूचनाओं आउटपुट को देखने के लिए मॉनिटर का प्रयोग किया जाता जो कि एक स्क्रीन के रूप में होता है।

दो प्रचलित आउटपुट डिवाइस कौन-कौन से हैं ?
दो प्रचलित आउटपुट डिवाइस मॉनिटर और प्रिंटर हैं इसके अलावा भी दूसरे आउटपुट डिवाइस में शामिल हैं प्लॉटर प्रोजेक्टर स्पीकर इत्यादि।

आउटपुट का माध्यम क्या है ?
आउटपुट का माध्यम प्रिंटर है.

सीडी रोम क्या है (C D ROM ) 
सीडी रोम का पूर्ण रूप कंपैक्ट डिस्क रीड ओनली मेमोरी है कंपैक्ट डिस्क रीड ओनली मेमोरी यह द्वितीयक मेमोरी है।

कंप्यूटर में रैम  RAM का मतलब क्या होता है.
कंप्यूटर में रैम का तात्पर्य रेंडम एक्सेस मेमोरी है यह कंप्यूटर का एक प्रकार का मेमोरी होता है जो कि रेंडम ली एक्सेस किया जाता है इसका यह मतलब है कि यह कंप्यूटर में किए जा रहे हैं काम को टेंपरेरी ढंग से स्टोर करके रखता है बहुत दिनों तक।

कंप्यूटर में किसे स्मृति के प्रकार में नहीं गिना जाता है ?
कंप्यूटर में सर्वर को स्मृति के प्रकार में नहीं गिना जाता  है.

पेन ड्राइव क्या होती है ?
पेनड्राइव एक इलेक्ट्रॉनिक मेमोरी है पेनड्राइव एक पोर्टेबल यूनिवर्सल सीरियल बस फ्लैश (USB) मेमोरी डिवाइसेज जिससे कंप्यूटर से ऑडियो वीडियो और डाटा फाइलों को संग्रहित और एक से दूसरी जगह ट्रांसफर किया जाता है.

कंप्यूटर का बिल्ट इन मेमोरी क्या होती है ?
कंप्यूटर में built-in memory ROM होती है.


कैश मेमोरी का प्रयोग क्यों किया जाता है ?
कंप्यूटर में कैश मेमोरी का प्रयोग मेमोरी वर्ड प्रोसेसर के बीच गति अवरोध को दूर करने के लिए किया जाता है जिससे कि प्रोसेसर में स्पीड बहुत ज्यादा बढ़ जाती है।

किसी फाइल को सेव कर कंप्यूटर बंद कर देने पर डाटा किस स्थान पर रहता है बताइए .
किसी फाइल को सेव कर कंप्यूटर बंद कर देने पर डाटा सेकेंडरी स्टोरेज में में मौजूद रहता है.

 Www डब्लू डब्लू का पूरा नाम यह फुल फॉर्म क्या  है .
Www का पूरा नाम world-wide-web हैं.

कंप्यूटर में शब्द की लंबाई को कैसे मापा जाता है ?
कंप्यूटर सिस्टम में बाइट से शब्द की लंबाई को नापा जाता है.

जब एक कंप्यूटर में दो प्रोसेसर लगा जाते हैं तो उसे क्या कहा जाता है ?
जब एक कंप्यूटर में  2 प्रोसेसर से लगाए जाते हैं तो उसे पैरालाल प्रोसेसिंग कहते हैं.

कंप्यूटर सिस्टम का वह भाग जिसमें प्रोग्राम या अनुदेश शामिल होते हैं वह क्या होता है उसे क्या कहा जाता है ?
कंप्यूटर सिस्टम का वह भाग जिसमें प्रोग्राम में अनुदेश शामिल होते हैं वह सॉफ्टवेयर कहलाता है.

सबसे तेज कंप्यूटर किसे कहा जाता है ?
सबसे तेज कंप्यूटर सुपर कंप्यूटर को कहा जाता है.

इंटरनेट पर प्रयुक्त कंप्यूटर लैंग्वेज है ?
इंटरनेट पर प्रयुक्त कंप्यूटर भाषा जावा है .

WWW के अविष्कारक और प्रवर्तक कौन है ?
Www के  अविष्कार को प्रवर्तक टीम बर्नर्स ली हैै

URL http://www क्या है ?
यूआरएल में http एक प्रोटोकॉल है HTTP का फुल फॉर्म Hyper Text Transfer Protocol होता है.

ब्राउज़र क्या होता है ?
ब्राउज़र इंटरनेट पर वेब पेज सर्च करने वाला एक सॉफ्टवेयर होता है वह ब्राउज़र एक ऐसा सॉफ्टवेयर होता है जो आपको इंटरनेट पर उपलब्ध सामग्री जैसे लोग वेबसाइट पर उपलब्ध एक इमेज वीडियो और ऑडियो और गेम्स आदि को देखने और प्रयोग करने में आपकी सहायता करता है कुछ बेहद पॉपुलर ब्राउज़र हैं जैसे कि गूगल क्रोम मोज़िला सफारी फायरफॉक्स ओपेरा मिनी इत्यादि.

कंप्यूटर वायरस क्या होता है ?
कंप्यूटर वायरस एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम होता है जिसे खासतौर पर कंप्यूटर को नष्ट करने के लिए बनाया जाता है वायरस का पूरा नाम वाइटल इंफॉर्मेशन रिसोर्सेज अंडर साइज है Vital Information Resources Under Siege हैं .
वायरस कंप्यूटर में छोटे-छोटे प्रोग्राम होते हैं जो auto excute programme होते है जो कंप्यूटर में प्रवेश करके कंप्यूटर की कार्य प्रणाली को बहुत ही ज्यादा प्रभावित करते हैं कंप्यूटर को नष्ट करने का काम करता है.

ईमेल का फुल फॉर्म क्या होता है ?
Email का फुल फॉर्म electronic mail होता है रेमंड टॉमिलिंसन (The Father of Email ) इन्हे ईमेल का जनक भी कहा जाता है ईमेल द्वारा एक मैसेज को डिजिटल फॉर्म में एक व्यक्ति से दूसरे या अधिक व्यक्तियों तक पहुंचाया जाता है जो इंटरनेट द्वारा संचालित होता है.

HTML एचटीएमएल का पूरा नाम क्या है ?
HTML का पूरा नाम hyper text markup language है.

सर्व प्रथम सुपर कंप्यूटर का निर्माण कब हुआ था ?
विश्व का सर्वप्रथम सुपर कंप्यूटर का निर्माण 1976 में हुआ था।

 https एचटीटीपीएस का पूरा नाम क्या होता है ?
https का पूरा नाम Hyper Text Transfer Protocol. HTTPS प्रोटोकॉल OSI मॉडल ट्रांसपोर्ट लेयर पर काम करता है जो लेयर सिक्योरिटी के रूप में जानी जाती है.

LCD का नाम क्या है ?
LCD का पूरा नाम lequid Crystel Display है ये एक Flat Panel Display technology होती है जिसे Tvs और Computer monitors में प्रयोग किया जाता है.

EDP क्या होता है ?
EDP इलेक्ट्रोनिक डाटा प्रोसेसिंग है इसे हिंदी में इलेक्ट्रोनिक अकड़ा संसाधन भी कहा जाता है.

दुनिया में सर्वप्रथम कंप्यूटर का माउस किसने बनाया था ?
सर्वप्रथम कंप्यूटर माउस डग्लस एंगेलबर्ट ने बनाया था उन्होंने इसे 1960 के दशक में बनाया था।


OCR का पूरा नाम क्या होता है ?
OCR का पूरा नाम Optical Charter Reconiginition  होता है OCR एक ऐसी टेक्नोलॉजी होती है जिसके द्वारा हम अलग अलग Document Like image PDF या फिर हाथ से लिखा डॉक्यूमेंट को डाटा में बदल देते है जो की कंप्यूटर समझ सकता है जिसे।

वर्चुअल मेमोरी का आकार किस पर निर्भर करता है ?
वर्चुअल मेमोरी का आकार डिस्क स्पेस पर निर्भर करता है।

कंप्यूटर में ALU किसे कहा जाता है ?
ALU का मतलब arithmatic logic unit होता है ALU को हिंदी में अंकगणित तर्क इकाई कहा जाता है।

आज के समय में सबसे अधिक प्रयुक्त होने वाली इनपुट डिवाइस कौन सी है ?
कीबोर्ड आज के समय में सबसे अधिक प्रयोग होने वाली इनपुट डिवाइस है।

iBM आईबीएम क्या है ?   
आईबीएम एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी है इस कंपनी की शुरुआत 1911 में कंप्यूटिंग टेबलेटिंग रिकॉर्डिंग कंपनी के नाम से हुआ था आई पीएम का फुल फर्म इंटरनेशनल बिजनेस मशीन कॉरपोरेशन है।

दुनिया का पहला इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर कौन सा है ?
दुनिया का प्रथम इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर एनिएक (ENIAC) है इलेक्ट्रॉनिक न्यूमेरिकल इंटीग्रेटर एंड कंप्यूटर का संक्षिप्त रूप है।

दुनिया का पहला गिनने वाला यंत्र है ?
दुनिया का पहला गड़क यंत्र अबेकस है।


भारत में निर्मित सुपर कंप्यूटर का नाम क्या है ?
भारत में निर्मित सुपर कंप्यूटर का नाम परम है इसे  cdac द्वारा बनाया गया था।

 BIT बिट क्या होती है ?
बिट कंप्यूटर मेमोरी की सबसे छोटी इकाई होती है।

Ctrl ,Alt,Shift  क्या है ?
इस तरह से मोडीफायर की कहते हैं।

माइक्रोप्रोसेसर का आविष्कार किसने किया था ?
माइक्रो प्रोसेसर का आविष्कार इंडियन ने किया था विश्व में मुख्यतः दो बड़ी माइक्रोप्रोसेसर उत्पादक कंपनियां है इंटेल और ए एमडी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ