}); }); ब्लैक और वाइट फंगस से भी ज्यादा खतरनाक है yellow फंगस। येलो फंगस क्या है ?

Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

ब्लैक और वाइट फंगस से भी ज्यादा खतरनाक है yellow फंगस। येलो फंगस क्या है ?

कोरोना वायरस का प्रकोप अब धीरे-धीरे कम हो रहा है और संक्रमण दर भी कम होने लगी है लेकिन कोरोना की दूसरी लहर  के बाद अन्य गंभीर बीमारियों लोगों की जान ले रही है जी हां दोस्तों दूसरी लहर के बाद सबसे पहले ब्लैक फंगस बीमारी सामने आई इसके बाद वाइट फंगस बीमारी और अब yellow fungas बीमारी सामने आई है जानकारी के मुताबिक ये बीमारी वाइट और ब्लैक फंगस से भी अधिक घातक बताई जा रही है आइए जानते हैं कि इस बीमारी को कैसे पहचाने और उसके लक्षण क्या है और उसका क्या उपचार है।
 आखिर Yellow फंगस के क्या लक्षण है।
भूख कम लगना या भूख नहीं लगना
सुस्ती आना
वजन कम होना
आंखों का अंदर हो जाना
घाव का धीमी गति से ठीक होना
अंगों का अचानक काम करना बंद करना
कुपोषण

क्यों घातक है yellow फंगस ?
बीमारी शरीर के अंदर ही हो रही है इसके लक्षण भी  दिखने वाले ही हैं लक्षण को पहचानने में भी देरी होने से या खतरनाक साबित हो रही है लक्षण नजर आते ही इसका ट्रीटमेंट शुरू करना बेहद जरूरी है या धीरे-धीरे आपकी बॉडी के सभी ऑर्गन को डैमेज कर सकता है जो कि आपके लिए बहुत घातक हो सकता है।
आखिरी yellow फंगस होने का कारण क्या हो सकता है

इस फंगस के होने का कारण एक जैसा ही है गंदगी और नमी अपने घर के आस-पास सफाई रखें संक्रमण को रोकने के लिए आसपास की जगह बिल्कुल भी नमी नहीं रखें पुरानी चीजों को फ्रिज से बाहर निकाले साफ सफाई का पूरा ध्यान रखें क्योंकि इससे फंगस होने का खतरा बहुत कम रहेगा।
आइए जानते हैं yellow फंगस से बचाव के उपचार क्या हैं ?
पानी ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पिए।
इम्यूनिटी स्ट्रॉन्ग रखे।
आस पास साफ सफाई रखे।
घर में बिल्कुल भी नामी न होने दे।
सुबह और शाम जब भी खाना खाए ताजा खाए , बासी खाना बिल्कुल भी न खाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ