}); }); Bill and Melinda ने अब तलाक लेने का फैसला ले लिया। बिल ऐंड मेलिंडा लव गेट्स। दुनिया का दूसरा सबसे महंगा तलाक । #Billgates

Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Bill and Melinda ने अब तलाक लेने का फैसला ले लिया। बिल ऐंड मेलिंडा लव गेट्स। दुनिया का दूसरा सबसे महंगा तलाक । #Billgates

बिलगेट्स और मेलिंंडा गेट्स अब इत्ने सालो के बाद आखिर साथ रहने के बाद तलाक लेने की ठान ली है दोनो ने पेहली अपनी मुलाक़ात न्यूयॉर्क में 1987 में एक बिजनेस डिनर के दौरान हुई थी।उस वक्त मेलिंडा गेट्स माइक्रोसोफ्ट में प्रोडक्ट मैंनेजर के तौर पर काम कर रही थी उस्के सात साल तक बिलगेट्स मेलिंडा को डेट करते 
रहे उस्के बाद दोनो ने एक दूसरें से शादी कर ली उन्होने
एक डॉक्यूमेंटरी में बताया की हम दोनो एक दूसरे का बहुत ही ज्यादा ख्याल रखते थे ऐसे में दो ही चीजे बस सम्भव थी या तो शादी या ब्रेकप कर ले इसलिए
दोनो ने शादी कर ली मेलिंडा ने भी अपने बचपन से जुड़े 
संघर्षों के बारे में बताया उन्होने एक जानी मानी शक्सियत की पत्नी होने की बात कही और घर पर 3 बच्चो की परवरिश करने जैसे निजी संघर्षों का भी जिक्र किया है।
माइक्रोसोफ्ट ने नाम और दौलत बनायी।
28 अक्टूबर 1955 को बिलगेट्स का जन्म हुआ था 13 साल की उम्र से ही उन्होने कंप्यूटर प्रोग्रामिंग से काफी लगाव हो गया था 1970 के दशक में बिल्गेट्स ने अपने 
बचपन के दोस्त साथ माइक्रोसोफ्ट की स्थापना की इस कम्पनी ने बिलगेट्स को खुब शौहरत और दौलत दी ।
बिलगेट्स के 3 बच्चो को 10-10 मिलियन डॉलर मिलेंगे।
बिल्गेट्स ने कहा की उनका 95% हिस्सा समाज की सेवा में दांन दिया जायेगा और 10-10  मिलियन डॉलर यानी 73-73 करोड़ रु उन्के बच्चो को मिलेंगे उन्हे 30 मिलियन की सम्पत्ति दी जायेगी। बाकी का पैसा बिल ऐण्ड मेलिंडा फाउंडेशन में जायेगा।
134 अरब डॉलर की सम्पत्ति  के साथ दुनिया के चौथे सबसे अमीर आदमी है बिल्गेट्स ।
43.3 अरब डॉलर थी बिल ऐण्ड मेलिंडा फाउंडेशन की कुल सम्पत्ति।
"हमे नही लगता की हम एक जोड़े के तौर पर आगे रह पाएंगे।
                  बिल-मेलिंडागेट्स

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ