}); }); क्या कोरोना की तीसरी लहर से बच पायेगा देश ? कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी आ गयी । माइंड मैटर विद प्रियांशू कानपुरी #कोरोना ।

Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

क्या कोरोना की तीसरी लहर से बच पायेगा देश ? कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी आ गयी । माइंड मैटर विद प्रियांशू कानपुरी #कोरोना ।

आप को पता है की कोरोना की दूसरी लहर बहोत 
बहोत खतरनाक साबित हो रही है एसा लग रहा है जैसे की हर घर में पहुँच गयी है ये कोरोना की लहर आप जहा
कही भी देखीये अगल में बगल में हर घर में ये लहर आ चुकी है जो आप को चिंतित कर रही है एसे मेँ  जब 24 घन्टे मे 3,82000 Cases आ गये है और केंदृ सरकार के
वैज्ञानिक सल्हकार ये कहे की हमें तीसरी लहर के लिये 
भी तैयार रहना चाहिएं क्योकी अभी के हालात को देखते हुए तीसरी लहर भी आयेगी और वो बहोत खतरनाक होगी। 
लेकिंन अब ये तीसरीलहर कब आयेगी अभी इसकाकुछ 
पता नही है और जब आयेगी तब बहोत भयावह होगी।
जिसे देख कर सब्की रूह काप जायेगी।
अभी तो ये दूसरी लहर है अभी तीसरी लहर बड़ी आना
अभी बाकी है और इससे सभी को लड़ना है और इसकी 
तैयारी कैसी होगी इसका भी शायद किसी को अन्दाजा भी नही होगा। 
आप को बता दे की कोरोना हवा से नही फैल रहा है"
ये सभी बाते केंदृ सरकार के मुख्य सलाहकार के.विजय राघ्वन ने कही है क्योकी जिस तरह से ये
वायरस फैल रहा है उससे तीसरी लहर आना बाकी है लेकिंन अभी ये बताना मुश्किल है हमे अग्ली लहर
के लिये तैयार रहना होगा ।
ये एक बात तो तय है की हमें तीसरी लहर के साथ तैयार
रहना होगा लेकिन अभी जो कोरोना अपना असली रूप 
दिखा रहा है ये सभी को चौकाने वाला है। 
और इस समय लोग इत्ना डरे हुए है की अस्पताल
जाने की हिम्मत नही हो रही है अब सवाल ये है की अभी
कोरोना से लोगो को कब तक सामना करना पड़ेगा और
क्या कोरोना की तीसरी लहर लोगो को और दिक्कत में 
डालेगी।
क्युकी अब तो ना प्राण बचाने वाली Oxygen मिल 
पा रही है और न ही अस्पताल में जगह मिल पा रही है जो लोगो की जान बचा सके ।
इन सभी हालातो से देश कैसे निपट रहा है ये सभी को 
हिला कर रख देने वाला है क्युकी अब लगता है ये बहोत 
भयानक महामारी है 
अब सवाल यही उठता है की क्या तीसरी लहर से बच पायेगा देश ?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ