}); }); टीवी पत्रकारिता का उभरता हुआ चेहरा रोहित सरदाना ? रोहित सरदाना कौंन थे? सीएम योगी से लेकर पीएम मोदी तक की आंखे नम हो गयी। माइंड मैटर विद प्रियांशू कानपुरी ।

Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

टीवी पत्रकारिता का उभरता हुआ चेहरा रोहित सरदाना ? रोहित सरदाना कौंन थे? सीएम योगी से लेकर पीएम मोदी तक की आंखे नम हो गयी। माइंड मैटर विद प्रियांशू कानपुरी ।

 एक नाम रोहित सरदाना। सीएम योगी से लेकर पीएम मोदी तक को हिला कर रख दिया। रोहित सरदाना आखिर कौंन थे ?
टीवी जगत के जाने माने पत्रकार रोहित सरदाना जी भारतीय भारतीय एंकर और मीडिया के व्यक्तित्व थे सरदाना जी का जन्म 22-9-1979 को हरियाणा राज्य के कुरुक्षेत्र में एक साधारण से परिवार में हुआ था।  सरदाना जी की 12 वी तक की शिक्षा वहीँ के एक पास के स्कूल से की उसके बाद इन्होने ने गुरु जम्भ्हेस्वर विज्ञांन और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से जनसंचार में स्नातकोत्तर डिग्री हासिल की और अपना शैक्षणिक कार्य पूरा किया। सरदाना जी ने  ताल ठोक कर कार्यक्रम की मेजबानी की जो जी न्यूज़ पर भारत में समकालीन मुद्दो पर चर्चा करते थे। 
2017 में उन्होने आजतक से जुड़ने के लिये जी न्यूज़ छोड़ दिया जहा उन्होने टीवी कार्यक्रम दंगल की मेजबानी की। सरदाना जी को अगर एक तरह से देखा जाये तो वो एक न्यूज़ एंकर, पत्रकार , एडिटर भी थे।इनकी सबसे ज्यादा प्रसिद्धी का कारण आज तक चैनल पर दंगल कार्यक्रम और जी न्यूज़ चैनल पर ताल ठोक के के कारण हुई। टीवी एकरिंग के साथ साथ।
सरदाना जी और पृमिला दीक्षित 
कुछ दिनो के बाद सरदाना जी ने  पृमिला दिक्षित जी से शादी कर ली  इनकी 2 बच्चियाँ हुई । (फोटो)
सरदाना जी को 2018 में गणेश शंकर विद्यार्थी पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।
सरदाना जी कोरोना से पीड़ित थे लेकिन 
लेकिन वो दिन 30 अप्रैल 2021 का जब हार्ट अटैक से ये सितारा सबकी आंखो से ओझल हो गया। इस खबर ने पत्रकारिता जगत से लेकर राजनीति में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्य नाथ जी से लेकर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तक सभी को हिला कर रख दिया। और Bollywood में भी इस खबर ने सबको हिला कर रख दिया अनुपम खेर , स्वरा भास्कर ने और भी सितारो ने शोक जताया आखिर एक सितारा था जिसका नाम रोहित सरदाना था। सरदाना जी की यादे हमेशा हमारे साथ रहेंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ