}); }); NASA ने टॉम क्रूज को एक प्रोजेक्ट दिया इनकी जल्द आने वाली फिल्म दुनिया की पहली अंतरिक्ष में बनी हुई फिल्म होगी जो सबको चौका देगी।

Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

NASA ने टॉम क्रूज को एक प्रोजेक्ट दिया इनकी जल्द आने वाली फिल्म दुनिया की पहली अंतरिक्ष में बनी हुई फिल्म होगी जो सबको चौका देगी।


जी हां दोस्तों हॉलीवुड के जाने-माने एक्टर टॉम क्रूस इस बार इतिहास रचने वाले हैं साइंस से जुड़ी हुई जो भी हम मूवी टीवी पर देखते है उसमे ज्यादातर वीएफएक्स का ही प्रयोग होता है टॉम क्रूज सच में स्पेस के अंदर इस बार शूटिंग करने वाले है जो सभी के होश उड़ा कर रख देंगे। 

आप को बता दे की Nasa के प्रशासनिक अधिकारियों ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके लिखा की इसमें टॉम क्रूज का साथ Space X । NASA । TESLA ।  Solar City । और भी बहोत  बड़ी बड़ी कंपनी के लोग TomCruise का साथ देेंने वाली है आयरनमैन के नाम से जानने वाले और दुनिया के दूसरे सबसे अरबपति एलन मस्क के ही स्पेस शिप से टॉम क्रूज को अंतरिक्ष में प्रवेश कराया जाएगा।

टॉम क्रूज जब अंतरिक्ष में प्रवेश करेंगे तो वो ISS यानी इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में जाकर रुकेंगे।
आप को बता दे की टॉम क्रूज बहोत सी फिल्मों में हमारी सोच से भी अद्भुत कारनामें कर चुके है साल 2011 में आई फिल्म Mission Impossible में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर भी चढ़ गए थे टॉम क्रूज अपने अद्भुत स्टंट के लिए जाए जाते है। और साल 2015 में आयी फिल्म  Mission Impossible Rock narration में टॉम एक प्लेन में सच में लटग गए
थे और यहां तक Mission impossible Fallout में भी एक स्टंट के दौरान टॉम बुरी तरह से घायल हो गए थे
तब शूटिंग को भी रोकना पड़ा था ।


ये जो प्रोजेक्ट नासा के तरफ से टॉम क्रूज को मिला है यह उनकी लाइफ का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट होगा क्युकी इसमें इन्हें स्पेस में जाकर शूटिंग करनी होगी। इसलिए यह बहोत ही चुनौती पूर्ण भरा है। 
हालाकि अभी इस फिल्म का नाम नहीं बताया गया है लेकिन नासा का कहना है की यह इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर आधारित होगी बता दे कि स्पेस स्टेशन अंतरिक्ष में बनाया गया एक ऐसा स्टेशन होता है जिसमें इंसानों को रहने के लिए सभी सुविधाएं मिलती हैं यहां तक कि अगर पृथ्वी से भी कोई अपने स्पेसशिप को लेकर जा रहा है तो वह अपना स्पेसशिप यहीं पर उतार सकता है दोस्तों यानी आईएसएस स्टेशन अंतरिक्ष में उपस्थित है  उसे अमेरिका ,रशिया, जापान , यूरोप की एजेंसी ने मिलकर  बनाया है।  और चीन ने भी अपने स्पेस स्टेशन के प्रोटोटाइप को भी पहले ही भेज दिया।

2022 में चाइना का Large Module Space Station अंतरिक्ष में उपस्थित होगा और इसी कड़ी में भारत भी 2030 तक अंतरिक्ष में अपना स्पेस स्टेशन बना लेगा। अगर बात करे ISS की तो यह अंतरिक्ष
1998 में इसका मॉडल तैयार कर लिया गया था और जब स्टेशन बनकर तैयार हो गया तो इसकी 73 मीटर लंबाई और 109 मीटर चौड़ाई वाला वह स्टेशन बन कर तैयार हो गया। इसका वजन 419725 किलोग्राम है अंतरिक्ष स्टेशन पृथ्वी से करीब 400 किलोमीटर की ऊंचाई पर उपस्थित है दूरी कुछ खास ना होने की वजह से हम इसे अपनी आंखों से भी देख सकते हैं यह एक चमकते हुए लाइट की तरह ही दिखाई पड़ता है अभी तक अगर हम बात करें तो 18 देशों के करीब 240 यात्री अंतरिक्ष स्पेस स्टेशन पर जां चुके है जिसमें कल्पना चावला और सुनीता विलियम्स भी शामिल थी। स्पेस स्टेशन पर 6 लोग 6 महीने तक रह सकते हैं और टॉम क्रूज को लेकर सभी के मन में बहुत ही ज्यादा उत्साह है क्योंकि वह टॉम क्रूज की स्पेस में होने वाली फिल्म को देखना चाहते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ