}); }); ओडिसा के गाहिरमाथा समुद्र तट में 1.48 करोड़ कछुओ ने एक साथ जन्म दिया।

Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

ओडिसा के गाहिरमाथा समुद्र तट में 1.48 करोड़ कछुओ ने एक साथ जन्म दिया।

ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में स्थित गाहिरमाथा समुद्र तट पर एक ऐसा नजारा देखने को मिला यहां करीब 1 करोड़ 48 लाख ओलिव रिडले कछुए अंडों से बाहर आए हैं और अपने आगे की मंजिल समुद्र की तरफ बढ़ने लगे यह घटना इसलिए अपने आप में एक असाधारण है क्योंकि जब यह कछुए अंडे से बाहर निकल रहे थे तो इनकी माँ इनके पास नहीं थी अनोखे नजारे का वीडियो  IFS सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया गाहिरमाथा समुद्रतट को लुप्तप्राय प्रजातियों के लिए दुनिया में अंडे देने के लिए की बहोत बड़ी और सबसे सुरक्षित जगह माना जाता है इस वर्ष लगभग 3.49 लाख मादा कछुओं ने अंडे दिए इन सभी कछुओं ने 25 अप्रैल को अंडो से बाहर निकलना शुरू कर दिया था इसके साथ ही दुनिया में आने का उनका परिश्रम अब बिल्कुल समाप्त हो गया जिसके स्वरूप को अपने आगे जीवन जीने के सफर के लिए निकल पड़े ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ