}); }); भारत में 5G testing की मंजूरी मिली। 6 महिनो के अंदर भारत को मिलेगा 5G और इसका शरीर पर क्या प्रभाव पड़ेगा ? #5GNetwork

Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

भारत में 5G testing की मंजूरी मिली। 6 महिनो के अंदर भारत को मिलेगा 5G और इसका शरीर पर क्या प्रभाव पड़ेगा ? #5GNetwork

अब भारत में Fast internet रखने वाले दिवानो का सपना सच होने वाला है ।
भारत में 5G Technic का ट्रायल के लिये केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है इसकी मांग लम्बे वक्त से Telecom कम्पनिया कर रही थी दो साल पहले दिल्ली मेंआयोजित
इंडियन मोबाइल Confrence के दौरान सिर्फ एक परिसर क्षेत्र यानी निर्धारित क्षेत्र में ही इसकी ट्रायल की मंजूरी दी थी।

आखिर 5G क्या है और इसका हमारी जिन्दगी पर क्या फर्क पड़ेगा ? और इसका हमारी सेहत पर क्या असर पड़ेगा?
दूर संचारमंत्रालय के सचिव अंशुप्रकाश मलिक ने बताया
की इस तरह के ट्रायल बहुत ही Important होते है क्युकी 5G Option और इसकी सर्विस को शुरु करने में
में जो दूरी होती है वो कम हो जाती है।और इस साल5G
आम लोगो तक बहुत जल्दी पहुचेंगे। 
अब जान लेते है किस जगह होगेें 5G के ट्रायल ?
अब सभी।  Telecom कम्पनियो को ये ट्रायल हर तरह
के इलाके में करना होगा क्युकी अब इसका ट्रायल होगा तो गावँ, शहर , कस्बो मे हर जगह किया जायेगा।क्युकी 
इस 5G को हर जगह पहुचाया जायेगा। इस्के लिये हर 
Telecom कम्पनियाँ अपनी तकनीकि के लिये जहा उनका Setup होगा वहा वो ट्रायल करेगी संचारमंत्रालय
ने 2 महीने का समय दिया है। और इस्के बाद जब ट्रायल
पूरा हो जायेगा तो 6 महिने तक हर जगह 5G उपलब्ध 
होगा। और पहले इसका इस्तमाल सिर्फ कमर्शियल काम
के लिया किया जायेगा।
कौंन सी कम्पनिया करेंगी 5G का ट्रायल ?
भारत में 5G के ट्रायल के लिये भारतीय Airtel ,Reliance jio , Vodafone , Idea और  MTNL ने
आवेदन किया है यही कम्पनिया 5G ट्रायल में हिस्सा लेंगी और इन कम्पनियो ने सैमसंग ,  नोकिया , से उपकरण के लिये मदद मांगी है। क्युकी देश की सभी बड़ी जानी मानी कम्पनिया इस ट्रायल में हिस्सा लेगी।

क्या कोई Chinies कम्पनी भी इस ट्रायल के लिये आगे बड़ेगी । क्युकी भारत के चीन के साथ खराब रिश्ते चल रहे है।

लेकिन बता दे की इन रिश्तो की वजह से देश की दो बड़ी
कम्पनियाँ दूर है। एक कम्पनी का नाम Huawei और दूसरी का GTC है। क्युकी ये चीन ही नही दुनिया में Telecom का उत्पाद करने वाली सबसे बड़ी कम्पनियाँ
है।
भारत में 5G के आने से उसकी Speed में क्या परिवर्तन होगा ?
अगर हम एक 5G की बात करे तो यह एक तेज हाई स्पीड वाला नेटवर्क होगा अगर एक बात में कहे तो 4G से 100 गुना ज्यादा स्पीड से तेज चलने वाला होगा। क्युकी तब you tube, MX player , Netflix बहोत ही सही से सही से चलेगा क्युकी ये सपना 5G पूरा करेगा।
अब क्या 5G के लिये अलग से टावर लगेंगे या फिर 4G टावर से ही काम चल जायेगा ?
अब 5G के लिये टावर और एंटीना का बहोत ही बड़ा जाल पूरे भारत में फैलाना होगा ।

5G के आने के बाद 4G खत्म नही होगा। क्युकी 4G रहेगा और इस्के साथ एक हाइस्पीड इंटरनेट का जाल बहोत बड़े तरीके से फैलाया जायेगा। 5 G के लिये High Frequency Radio wave का प्रयोग होगा जो पहले की तरह 4G , 3G , 2g , में  इसका प्रयोग नही होता था। 
अब ये High Frequency wave जो है इसकी रेंज बहोत ज्यादा दूर तक नही होती है। इस्लिये कम जगह पर बहोत टावर लगाने होंगे क्युकी जहा पहले एक 4G टावर से काम चलाना पड़ता था वहा अब 10 टावर लगाने की जरुरत होगी। और टावर की जो
संख्या होगी वो लोकेशन और यूज़र्स की संख्या पर निर्भर करेगी।
अब ज्यादा टावर इसका मतलब बहोत Waves होगी
 क्या शरीर के लिये नुकसानदायक होगी ?

क्युकी जब्से Wireless तकनीकि आयी है तब से बहोत
से लोगो के मंन में बहोत से भ्रम पैदा हो गये है 
अमेरिकन Cancer Society ने अपनी बहोत सालो की रिसर्च में  पाया है की इन Radiation waves से
इन्सानो पर कोई भी हानिकारक प्रभाव नही पड़ता है।
अब बात करते है 5G का  Data pack होगा वो कितने रुपय का होगा ?
ये 4G से ज्यादा मेहगां हालाकि शुरुवात में होगा लेकिन बाद में सस्ता हो जायेगा धन्यवाद।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ