1.बिजनेस में अपना पन तो हर कोई दिखाता है।
पर अपना कौंन है ये डिजी पीक बताता है।।
#दोस्तो मै प्रियांशू कानपुरी आज इस कोरोना महामारी के समय में आप के बिजनेस की समस्या को दूर करूंगा ये हमारी की एक साधारण सी वेबसाइट है जिस्का नाम डिजी पीक है हमारा मुुुख्य मकसद की छोटे से छोटे वेेंडर भी अपनें बिजनेस को डिजी पीक के माध्यम से बड़ा कर सकते है जो की सीधा सोसल मीडिया पर अपना बिजनेस उतार सकते है हमारा मुख्य मकसद यही है की छोटे से छोटे बिजनेस मैंन सब इस डिजी पीक पर
ऑनलाइन हो ..क्योकि
अब कोरोना का असर ।
नही पडेगा बिजनेस पर ।।
हम यही चाहते है की सभी वेंडर अपने प्रोडक्ट को हमारे साथ मिलकर प्रोमोट करे और उसे बेचे क्योकि दोस्तो इस कोरोना ने छोटे छोटे उद्योग से लेकर बड़े-बड़े उद्योगों को बन्द कर रखा है इस्लिऐ आज आप यह प्रण लीजिये और डिजिटल पीक के साथ हाथ मिलाइये ।
आप एक बार डिजी पीक को सेवा का
अवसर जरुर दे ।
#एक बार डिजी पीक पर विजिट करिये।और अपनी इनकम को मोटी करिये....
2. आप डिजी पीक के माध्यम से अपने ऐड भी चलवा सक्ते है । जैसे फेसबुक , ट्विटर, इन्सटाग्राम और यूट्यूब पर............................................
आप अपने ऐड भी चलवा सक्ते है बहोत ही कम दामो मे
कृप्या एक बार डिजिटल पीक पर जरुर पधारे....।
3. डिजी पीक का योगदान राजनीति कैम्पैनींग मे..
जी हाँ दोस्तो डिजी पीक के माध्यम से आप अपने पोस्टर , बैनर , भी छपवा सकते है और चुनाव प्रचार भी करवा सकते है और साथ ही चुनाव मे प्रयोग होने वाले बहोत ही सुन्दर डायलॉग भी ले सकते है। दोस्तो हमारी राजनीति कैम्पैनीँग की कार्य सेवा हम राजस्थान के कोटा जिले मे 2018 मे आयोजित चौकिदार सम्मान समारोह मे चौकीदारो को सम्मानित किया जिन्होने अपनी जान पर खेल कर कई लोगो की जान बचाई थी। क्योकी उंन चौकीदारो ने हमारे समाज की रक्षा की समारोह के मुख्य अतिथि कोटा जिले से सांसद श्री ओंम बिड़ला की उपस्तिथि मे डिजी पीक ने कैम्पैनीँग चलायी ।।
4. 2020 मे बिहार विधान सभा चुनाव मे डिजी पीक ने अपनी कैम्पैनीँग चलायी ।।
बिहार मे पप्पू यादव की पार्टी जन अधिकार पार्टी के
लिये कैम्पैनीँग चलायी जिसका चुनाव चिन्ह कैची था
और उस कैम्पैनीँग के अन्तर्गत हम्ने लोगो से अपील की आप सब लोग कैची के साथ अपनी सेल्फी लो और हमे भेजे। इसके अन्तर्गत हम्ने एक डायलाग भी पेश किया ... भ्रश्टाचार की डोर कैची काटेगी ।
कृप्यया एक बार डिजिटल पीक को सेवा का
अवसर जरूर दे ।। धन्यवाद
इस लिंक की मदद से आप डिजी पीक पर विजिट कर सकते है।।
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️..प्रियांशू कानपुरी
2 Comments
Good
ReplyDeleteTum agay bdho hum tumare saath hai 😌
ReplyDeleteIf you have any doubts please let me know