क्या है साइबर ट्रक ? TESLA ने साइबर ट्रक को किया लाँच । #Elonmusk माइंड मैटर विद प्रियांशू कानपुरी ।
ELON MUSK ने Tesla के Cyber truck को Launch किया ।
एलन मस्क ने टेस्ला के इलेक्ट्रिक साइबर ट्रक आखिर लाँच ही कर दिया उन्होने कैलिफोर्निया के लॉसएंजिल्स
क्योकी टेस्ला के साइबर ट्रक का इन्तजार अब हुआ खत्म।
कम्पनी के CEO एलन मस्क ने लॉस एंजिल्स में बताया की फिलहाल इसके 3 Variant बाजार में उपलब्ध होंगे।
टेस्ला ने बताया की चार्जिँग को लम्बी दूरी की EV गाड़ियो में बदल दिया।
इस समय बिक्री के लिये कोई बड़े पैमानो पर बाजार मे इलेक्ट्रिक पिकप ट्रक उपलब्ध नही है इस्लिये टेस्ला के पास ये Golden Opportunity साबित हुई है।और वही Ford Motors ने पुष्टि की उनकी All electric F150 है जो की यह भी एक इलेक्ट्रिक पिकप के रूप में इसी साल आयेगा।
क्या खासियत है टेस्ला के इस इलेक्ट्रिक ट्रक में ?
ये इलेक्ट्रिक ट्रक करीब 4 हजार Kg तक का वजन सह सकता है और टेस्ला के 500 माइल्स वाला यह ट्रक 5600 Kg तक का भार उठा सकता है इसकी जो कीमत रखी गयी है वो 50 लाख रू है और इस ट्रक के अंदर 6 लोग बैठ सकते है।इस Ev ट्रक की बॉडी हार्ड स्टैन्लीस स्टील की बनी हुई है इस्के अंदर 17 Inch की एक टच स्क्रीन भी लगायी गयी है। इस पिकप वैन में बहुत बेहतरीन खूबिया दी गयी है इसके अन्दर जो ग्लास लगे हुए है इन्हे शानदार डिजाईन के साथ लगाया गया है
और ये ट्रक बुलेटप्रूफ भी है।साथ ही यह रियर व्हील ड्राइव है और अगर इस्के स्टोरेज की बात करे तो 100क्यूबिक फिट तक है और इसकी लम्बाई 6.5फिट है इस्मे जो एयर सस्पेंशन है वो बहोत ही स्टैंडर्ड है साथ ही और Autopilot भी स्टैंडर्ड है यह सिंगल मोटर डबल मोटर और ट्रिपल मोटर के साथ उपलब्ध होगा। इस Hammer से Truck के ऊपर Testing करते हुए वीडीयो देख सकते है।
लिंक पर क्लिक किजीये https://twitter.com/ulvisaran/status/1198190080722124800?s=19
हो ना पड़ा मायूस- इसकी Body 30x Ultra hard Role stainlis steel का प्रयोग किया गया है लेकिन इवेंट के दौरान इस ट्रक की। खिडक़ी को जब हैमर के साथ कई बार मारा गया । क्योकी यह Bulletproof था लेकिंन वजन दार गेेंद जब खिडक़ी की तरफ फेकी गयी तो कााँच टूट कर चारों तरफ बिखर गयी।
लेकिन Tesla आखिर Tesla ही है।
अगर आप टेस्ला Sybertruck को Book करना चाहतें है तो इस लिंक पर क्लिक किजीये।
Nice
ReplyDeleteThank you
Delete1 no
ReplyDeleteThank you
DeleteGood work
ReplyDeleteThank you
DeleteWonderful
ReplyDelete